बिजनौर, सितम्बर 9 -- कोतवाली देहात। ग्राम शादीपुर में रविवार की रात्रि श्राद्ध पक्ष रामलीला का शुभारंभ हुआ। पहले दिन नारद मोह लीला का मंचन किया गया। ग्राम शादीपुर में शुरू हुई रामलीला का राष्ट्रीय लोकदल के नेता प्रवीण सिंह देशवाल ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रवीण देशवाल ने कहा कि हमें राम के चरित्र से प्रेरणा लेनी चाहिए। हमें भगवान श्री राम के आदर्शों को जीवन में उतारना चाहिए। इस अवसर पर वीर सिंह प्रधान,अखिलेश मौर्य, विपिन कुमार, नरेंद्र प्रजापत, मूला सिंह पाल,सुमित भुइयार, विपुल मौर्य, पंकज मौर्य, अवधेश मौर्य आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...