बाराबंकी, नवम्बर 21 -- निन्दूरा। क्षेत्र के गड़िया के विशुन खेर गांव में सातवें दिन समापन किया गया बृहस्पतिवार को अयोध्या धाम से पधारे कथा व्यास कौशिक महाराज ने नारद मुनि की कथा सुनाई। इस दौरान पूरा पंडाल राधे राधे के जयकारे से गूंजता रहा। कहा कि श्रीकृष्ण और राधा के प्रेम को देखकर नारद मुनि को राधा से ईष्र्या होने लगी थी। श्रीकृष्ण इस बात को जानते थे।एक बार नारद कृष्ण के पास आए तो उन्होंने कहा कि उनका सिर दर्द कर रहा है। नारद मुनि ने इसका उपाय पूछा तो कृष्ण ने कहा कि मेरा सिर दर्द मेरे सबसे बड़े भक्त के हाथों से बने चरणामृत को पीने से दूर होगा। नारद मुनि श्रीकृष्ण को प्रणाम करते हुए कहा राधे-राधे जपते निकल गए। इस मौके पर आयोजक भानु प्रताप सिंह, आचार्य विकास तिवारी, अभय सिंह, मोनू पांडे, रामनिवास बाजपेई, डिंपल सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन...