रिषिकेष, मई 10 -- पुष्पा बडेरा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में नारद जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में क्षेत्र के पत्रकारों को सम्मानित किया गया। छात्रों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दीं। शनिवार को ढालवाला स्थित पुष्पा बडेरा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में नारद जयंती के उपलक्ष में कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसका शुभारंभ समाजसेवी गजेंद्र उनियाल, कार्यक्रम अध्यक्ष राजीव खत्री व प्रधानाचार्य विजय बडोनी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। प्रधानाचार्य विजय बडोनी ने कहा कि समाज में सही व तथ्य परख सूचनाओं का आदान-प्रदान होना आवश्यक है। भगवान नारद पत्रकार के रूप में चाणक्य थे तथा पत्रकारिता को समाज में चौथे स्तंभ के रूप में भी जाना जाता है। समाजसेवी गजेंद्र उनियाल ने कहा कि सभी पत्रकार समाज में तार्किक व तथ्यपरक सूचनाओं का आदान-प्रदान करें। कार्यक्रम...