श्रीनगर, मई 15 -- राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा गुरुवार को नारद जयंती के उपलक्ष्य में शिशु मंदिर श्रीनगर में पत्रकार सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में वक्ता सह क्षेत्र प्रचार प्रमुख तपन ने पत्रकारों से वर्तमान में समाज के विभिन्न विषयों पर की जा रही पत्रकारिता पर प्रकाश डाला। बताया कि भगवान नारद तीनों लोकों के बारे में जानकारी रखने के साथ संदेश वाहक भी थे,ठीक उसी प्रकार आधुनिक युग में समाज के विभिन्न वर्गों की समस्या को पत्रकार जगत के साथी प्रमुखता से जनता के सामने लाते हैं।उन्होनें समाज में फैली कुरीतियों पर विचार कर परिवर्तन लाने की बात भी कही। इस दौरान पत्रकार धनवीर बिष्ट, मनोज उनियाल, सत्य प्रसाद,कमल पिमोली, सुधीर रावत को सम्मानित किया गया। मौके पर राहुल, मनोज, मोहित, सागर, विजय जमलोकी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...