नवादा, जनवरी 29 -- नारदीगंज। संवाद सूत्र नारदीगंज प्रखंड के हंड़िया पंचायत के जहानपुर गांव में नाली सोलिंग की सोलिंग नहीं होने के कारण स्थिति बदहाल है। ग्रामीण अरसे से नाली सोलिंग के लिए तरस रहे हैं, पर उनकी समस्याओं को देखने सुनने वाला कोई नहीं है। ऐसी स्थिति में ग्रामीण नारकीय जीवन जीने को विवश हैं। यह गांव वार्ड संख्या चार में स्थित है। इस गांव में सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पाया है। ग्रामीण कहते हैं कि जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को कई बार समस्याओं के प्रति ध्यान दिलाया गया है, पर समस्या जस के तस बनी हुई है। चुनाव के समय केवल आश्वासन मिलता है। उसके बाद लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पाता है। इस बाबत ग्रामीण कहते हैं कि लोकसभा, विधानसभा,त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नेता गांव आते हैं और विकास की बात करते हैं। ज...