देवघर, अक्टूबर 4 -- देवघर। देवघर नगर निगम लोगों को सभी तरह की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का दावा करती है। लेकिन जमीनी हकीकत बिल्कुल इससे उलट नजर आता है। देवघर नगर निगम के गठन हुए 15 वर्ष बीत चुके हैं। लेकिन नगर निगम क्षेत्र के कई मोहल्ले आज भी विकास से कोसों दूर हैं। ऐसा ही कुछ हाल है नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 36 अंतर्गत कुंडा मोहल्ले का। मोहल्ले में करीब 300 घर हैं। जिनमें 2,000 से अधिक की जनसंख्या निवास करती है। इतनी बड़ी आबादी वाले मोहल्ले में ना तो पक्की सड़क मौजूद है और ना ही नाली की व्यवस्था। बारिश के दौरान सड़के पूरी तरह से कीचड़ में तब्दील हो गई है। जिस कारण लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। सफाई के अभाव में नालियां गंदगी से भरी पड़ी है। बिजली के तार जर्जर अवस्था में पहुंच चुके हैं। महीनों से कचरा उठा...