चम्पावत, अगस्त 25 -- चम्पावत। जिला मुख्यालय के निकटवर्ती ग्राम पंचायत नायल में सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिले भर के विभिन्न अधिकारियों ने प्रतिभाग करते हुए ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। कार्यक्रम में बिजली, पानी, सड़क की समस्याएं मुख्य से उठाई गई। नायल गांव में सरकार जनता के द्वार के नोडल अधिकारी बीआर टम्टा की अध्यक्षता में ग्रामीणों ने अपनी विभिन्न समस्याएं रखी। अधिकारियों की ओर से अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया। जो समस्याएं मौके पर निस्तारित नहीं हो सकी उन्हें जल्द जिला स्तर से हल करने का ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया। ग्रामीणों ने पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़क, जंगली जानवरों की सुरक्षा के लिए तारबाड़ की समस्याओं को प्रमुखता से रखा। अधिकारियों ने कहा कि जल्द ही उनकी सभी समस्याओं को दूर कि...