गाज़ियाबाद, जनवरी 11 -- गाजियाबाद, संवाददाता। गाजियाबाद क्रिकेट अरेना में रविवार को कॉर्पोरेट प्रीमियर लीग का मैच खेला गया। मैच किंग्स इलेवन शाहपुर और नायरा बट्टो के बीच खेला गया जिसमें नायरा बट्टो इलेवन ने पांच विकेट से जीत हासिल की। किंग्स इलेवन शाहपुर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 172 रन बनाए। नकुल त्यागी ने 50 और मूलशंकर त्यागी ने 23 रन का योगदान दिया। विरोधी टीम से अभी ने चार और दीपक कुमार ने तीन विकेट लिए। जवाब में खेलने उतरी नायरा बट्टो की टीम ने 18.4 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 173 रन बना लिए। रोहित बट्टो ने नाबाद 73 और शकील शेख ने नाबाद 50 रन बनाए। किंग्स इलेवन से गेंदबाजी में विक्रांत त्यागी ने चार विकेट लिए। रोहित बट्टो मैन ऑफ द मैच बने।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...