नई दिल्ली, मार्च 4 -- नई दिल्ली। देश में ईंधन की सबसे बड़ी निजी खुदरा विक्रेता नायरा एनर्जी का पेट्रोलियम उत्पाद निर्यात वर्ष 2023 में घरेलू आपूर्ति बढ़ने से 10 प्रतिशत घट गया। गुजरात में दो करोड़ टन सालाना क्षमता की तेल रिफाइनरी और देशभर में 6,500 से अधिक पेट्रोल पंप चलाने वाली कंपनी ने जनवरी-दिसंबर, 2023 के दौरान विमान ईंधन, डीजल और पेट्रोल सहित 62.1 लाख टन पेट्रोलियम उत्पादों का निर्यात किया। इस तरह वर्ष 2022 की तुलना में निर्यात में 10 प्रतिशत की गिरावट आई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...