कौशाम्बी, मई 17 -- चरवा थाने के जलालपुर शाना गांव स्थित जमीन की पैमाइश कराने के नाम पर महिला ने नायब तहसीलदार पर 50 हजार रुपया रिश्वत लेने का आरोप लगाया है। शनिवार को महिला ने मामले की शिकायत संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम से करते हुए जांच कराकर कार्रवाई करने की मांग की। नेवादा विकास खंड के कौड़िया मजरा खपरा खंदेवरा गांव की पुष्पा देवी पत्नी कृष्ण कुमार तित्रपाठी ने बताया कि जलालपुर शाना गांव में उसने साढ़े तीन बीघा जमीन का बैनामा कराया था। मौके पर जमीन कम होने के कारण उसने एसडीएम चायल के न्यायालय में पत्थरगड़ी का वाद दायर किया था। 23 नवंबर 2023 को पत्थरगड़ी करने का आदेश भी पारित हो गया। इसके बाद भी उसके जमीन की पत्थरगड़ी नहीं हुई। कुछ दिनों पहले पुन: पैरवी करने पर पत्रावली नायब तहसीलदार चायल के न्यायालय में चली गई। महिला के अनुसार एक सप्ताह ...