सिद्धार्थ, जून 10 -- डुमरियागंज। डुमरियागंज तहसील के एक नायब तहसीलदार पर मिट्टी खनन के नाम पर अवैध वसूली का आरोप लगा है। मामले से संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें एक युवक कह रहा है कि नायब तहसीलदार ने अपने ड्राइवर के माध्यम से उसे फोन कर अपने आवास पर बुलाया और फोन पे के जरिए पांच हजार रुपये की वसूली की। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। पीड़ित युवक ने बताया कि पैसे की यह डील नायब तहसीलदार की गाड़ी चालक के फोन से शुरू हुई और फिर उसे तहसील में बुलाकर पैसे वसूले गए। युवक ने कहा कि रुपये लेने के बाद भी उसकी गाड़ी पकड़ ली गई। जब पैसे वापस मांगे तो फर्जी केस में फंसाने की धमकी दी गई। एसडीएम डॉ.सजीव दीक्षित ने कहा कि मामला मैन्यूफैक्चर्ड लग रहा है। कल उन्होंने एक गाड़ी और लोडर का चालान किया...