रुडकी, जून 27 -- शुक्रवार को अधिवक्ता एसोसिएशन भगवानपुर द्वारा नायब तहसीलदार के विरोध में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया गया और तहसील कार्यालय पर तालाबंदी की गई। शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन के दौरान वकीलों ने बताया कि मंगलवार को ब्लॉक सभागार भगवानपुर में बीडीसी सदस्य एवं प्रधान की बैठक चल रही थी। बैठक में नायब तहसीलदार ने वक्तव्य दिया था कि दाखिल खारिज व डोल बंदी आदि कार्यो के लिए फरियादी वकीलों को फीस ना दें। बल्कि सीधे तहसील के कर्मचारियों से संपर्क करें। जिसके विरोध में अधिवक्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया। नायब तहसीदार के वक्तव्य को अपमानजनक मानते हुए कहा कि किसी भी हाल में स्वीकार नहीं किया जाएगा और जब तक नायब तहसीलदार अपने वक्तव्य को वापस नहीं ले लेते। तब तक धरना जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...