हाथरस, नवम्बर 10 -- नायब तहसीलदार पर धमकाने का आरोप हाथरस। हाथरस ब्लाक के गांव पैकवाड़ा निवासी युवक ने नायब तहसीलदार पर अभद्रता करने और धमकाने का आरोप लगाया है। नायब तहसीलदार ने एडीएम न्यायिक के सामने ही उसे धमकाया है। पीड़ित ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से की है। अमरनाथ अग्निहोत्री ने सीएम से शिकायत करते हुए हाथरस तहसील की नायब तहसीलदार पर धमकाने का आरोप लगाया है। अमरनाथ ने कहा है कि उनकी ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार हुआ है। लगातार वह इसकी शिकायत कर रहे हैं। हाल ही में नायब तहसीलदार ने एक शिकायत का फर्जी तरीके से निस्तारण कर दिया। जब वह 18 अक्टूबर को समाधान दिवस में गया था। वहां एडीएम न्यायिक प्रकाश चंद बैठे थे। उसी समय नायब तहसीलदार बराबर पर बैठी थी। उसकी शिकायत को देखते ही उन्होंने अभद्रता शुरू कर दी। जेल भिजवाने की धमकी दी। उन्होंने मुख्...