बाराबंकी, नवम्बर 30 -- दरियाबाद। क्षेत्र के हरवंशपुर गांव में कमलेश व त्रिपुरेश एक दूसरे पर अतिक्रमण का आरोप लगा रहे थे। नायब तहसीलदार सुधाकर पांडेय राजस्व टीम लेखपाल अश्वनी मिश्र, राजस्व निरीक्षक विनोद दीक्षित व पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे। लेखपाल ने बताया कि त्रिपुरेश खेल मैदान व पंचायत घर की जमीन पर अवैध काबिज थे, जबकि कमलेश खाद गड्ढा की भूमि पर काबिज थे। दोनों का अतिक्रमण जेसीबी से हटवाकर कब्जामुक्त कराया गया है। नायब तहसीलदार सुधाकर पांडेय ने बताया कि अतिक्रमण को हटवा दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...