बहराइच, सितम्बर 12 -- जरवलरोड। बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों पर कार्यवाही समेत अन्य मांगों को लेकर धरने पर बैठे भाकियू कार्यकताओं के बीच शुक्रवार को नायब तहसीलदार बातचीत करने पहुंचे। यूनियन टिकैत के ब्लाक अध्यक्ष राम किशोर वर्मा की अध्यक्षता में जरवलरोड में अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन चल रहा था। किसान नेता फर्जी स्कूल बंद कराने के साथ ही यूरिया उर्वरक उपलब्ध कराने, मुस्तफाबाद सीएचसी के सामने गड्ढों का मरम्मत, जरवलरोड-रेवढ़ा मार्ग के मरम्मत कराने की मांग को लेकर अनशन शुरू किया गया था। नायब तहसीलदार जरवल सुरेन्द्र कुमार वर्मा ने कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है। मध्यांचल जोन महासचिव मोहन लाल वर्मा ने कार्यवाही होने तक धरना प्रदर्शन जारी रखने का फैसला किया। इस अवसर पर रामराज सिंह, समर सिंह वर्मा, अजय कुमार वर्मा आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्ता...