बरेली, दिसम्बर 4 -- शेरगढ़। नायब तहसीलदार मीरगंज अरविंद कुमार ने क्षेत्र के गांवों का दौरा कर बूथों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एसआईआर का शेष कार्य अविलंब पूर्ण करने के निर्देश बीएलओ को दिए। उन्होंने ज्वालापुर,बैरमनगर,शीशगढ़, जाफरपुर,बसई तथा बूंची आदि समेत क्षेत्र के कई गांवों का दौरा कर एसआईआर कार्य को देखा। इस दौरान उन्होंने बूथ लेवल अधिकारियों को एसआईआर के शेष कार्य को पूर्ण करने को निर्देशित किया। उन्होंने लोगों से बात की और प्रेरित करते हुए कहा कि किसी का कोई भी गणना प्रपत्र छूटने न पाए। यहां बीएलओ धर्मेंद्र कुमार,धर्मवीर, राजकपूर,धर्मवीर,महेंद्र पाल सिंह,शिशुपाल सिंह आदि समेत बीएलओ मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...