जौनपुर, मई 2 -- मछलीशहर। तहसील में कार्यरत नायब तहसीलदार सुजानगंज विवेक कुमार श्रीवास्तव गुरुवार को अपने कोर्ट में बैठकर मुकदमे की सुनवाई कर रहे थे। अचानक उनके सिर में दर्द शुरू हुआ और देखते ही देखते तबीयत ज्यादा खराब होने लगी। आनन फानन में अधीनस्थ कर्मचारी उन्हें लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। वहां चिकित्सक ने हार्ट अटैक होना बताया और प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर होने पर बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिजन बेहतर इलाज के लिए प्रयागराज ले गए। नायब तहसीलदार के हार्ट अटैक की सूचना पाकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कुमार सौरभ, तहसीलदार रवि रंजन कश्यप, तहसील के कर्मचारी, अधिवक्ता अपना कामकाज छोड़कर हॉस्पिटल रवाना हो गए। परिजनों को सूचना देने के बाद उनके साथ ही सभी अधिकारी प्रयागराज भी गए। इसी अफरातफरी में सभी न्यायिक कार्य भी...