चम्पावत, जून 26 -- टनकपुर। नायकगोठ गांव में हाथी का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है। गजराज ने गांव में घुस कर एक बार फिर ग्रामीणों की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया। हाथी ने कच्चे झाले को तोड़ कर धान और गेहूं बर्बाद कर दिया। बुधवार रात हाथी ने एक बार फिर नायकगोठ गांव में उत्पात मचाया। हाथी ने अनिल महर की भूमि पर माली का कार्य कर रहे हरि प्रसाद के कच्चे झाले को क्षतिग्रस्त कर दिया। हाथी ने झाले में रखा गेहूं और धान तहस-नहस कर दिया। जाग होने पर ग्रामीणों ने गजराज को कड़ी मशक्कत के बाद जंगल की ओर खदेड़ा। निवर्तमान ग्राम प्रधान भवानी देवी ने बताया कि हाथी अक्सर गांव में घुस कर ग्रामीणों को नुकसान पहुंचा रहा है। उन्होंने वन विभाग से पीड़ित को मुआवजा देने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...