बांदा, दिसम्बर 28 -- बांदा। 13 साल पहले पेशी से वापस लौटते समय पुलिस की आंखों में मिर्च डालकर राइफल लूटकर भागे एक लाख के इनामियां संदीप मिश्रा निवासी ग्राम खोह थाना कोतवाली कर्वी को मटौंध पुलिस व एसओजी ने शुक्रवार रात को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। एएसपी शिवराज ने बताया कि हत्यारोपी शातिर बदमाश नाम बदलकर पुलिस को चकमा दे रहा था।वह रीवा और पुणे में ठिकाना बनाया था। नाम बदलकर रमेश तिवारी बताने लगा था। 8 अगस्त 2012 को तत्कलीन अतर्रा थाना प्रभारी उमापति मिश्रा ने अतर्रा थाना में मुकदमा दर्ज कराया था। बताया कि शाम 7.35 बजे सूचना मिली कि अतर्रा बांदा रोड पर गड़रा नाला के आगे सांई मंदिर के पास चित्रकूट के बंदियों के वाहन से 13 खूंखार विचाराधीन बंदी भाग गए हैं। मौके पर 8.20 बजे पहुंचा तो देखा कि सरकारी वाहन सांई मंदिर के पास ग्राम सेमरिया मिर्द...