चाईबासा, जुलाई 25 -- चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिला भारतीय जनता पार्टी के मिडिया प्रभारी जितेंद्र नाथ ओझा ने कहा है कि झारखंड मंत्रिपरिषद की हालिया बैठक में अटल मोहल्ला क्लीनिक योजना का नाम बदलकर मदर टेरेसा एडवांस हेल्थ क्लिनिक किए जाने का निर्णय, कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा की तुष्टिकरण की राजनीति का ताजा प्रमाण है। यह निर्णय न केवल अटल बिहारी वाजपेयी जी के योगदान का अपमान है, बल्कि झारखंड की जनता की भावनाओं पर भी सीधा आघात है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ही थे, जिनके नेतृत्व में वर्षों पुरानी मांग को मानते हुए झारखंड राज्य का गठन हुआ। उनका यह योगदान अमिट और ऐतिहासिक है। उनका नाम हटाकर किसी अन्य नाम को थोपना, राजनीतिक स्वार्थ के तहत लिया गया फैसला है न कि जनहित का। उन्होंने कहा कि हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि भारतीय जनता ...