मेरठ, अप्रैल 27 -- मेरठ। लव, सेक्स और धोखे की शिकार एक युवती के समर्थन में शनिवार को लोग सड़क पर उतर आए। उन्होंने जागृति विहार में किराए पर रह रहे एक युवक को दबोच कर उसकी धुनाई कर पुलिस को सौंप दिया। युवक डेढ़ वर्ष तक नाम छिपाकर युवती को धोखा देता रहा। सच्चाई पता चलने पर युवती ने दूरी बनाई तो वह ब्लैकमेलिंग पर उतर आया और युवती पर धर्म परिवर्तन कर शादी का दबाव बनाने लगा। मेडिकल थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती की दोस्ती करीब डेढ़ वर्ष पहले जागृति विहार में किराये पर रहने वाले युवक से हुई। युवक ने अपना नाम देवराज बताया और उसे शादी करने का भरोसा देकर प्रेम जाल में फंसा लिया। एक दिन धोखे से उसने युवती की अश्लील वीडियो बना ली। अचानक युवती को पता चला कि वह गैर पक्ष का है। उसने युवक से दूरी बना ली। एक दिन आरोपी ने उसे उसकी अश्लील वीडियो दिखाई ...