अलीगढ़, नवम्बर 5 -- लोधा, संवाददाता। रोरावर थाना क्षेत्र के गांव तालसपुर खुर्द में रविवार शाम बीड़ी पी रहे युवक पर हमले और फायरिंग की घटना के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। घटना के बाद से फरार चल रहे वांछित चार अभियुक्तों को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने चारों आरोपियों को धनीपुर मंडी के पास थाना गांधीपार्क क्षेत्र से दबोचा गया। बताते चलें कि गांव तालसपुर निवासी नेक मोहम्मद रविवार शाम अपने दोस्तों के साथ घर के पास खड़े होकर बीड़ी पी रहे थे। इसी दौरान बाइक पर सवार तीन-चार अज्ञात युवक वहां पहुंचे और नेक मोहम्मद की पहचान पूछने लगे। पहचान होते ही आरोपियों ने उस पर मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि आरोपियों ने फायरिंग भी की। मौके से पुलिस को कुछ खोखे भी बरामद हुए थे। गोली किसी को नहीं लगी थी। सूचना पर सीओ और थाना पुलिस मौके ...