मधुबनी, अगस्त 13 -- बिस्फी। टीपीसी भवन बिस्फी में मंगलवार को डीडीसी सुमन प्रसाद साह ने पर्यवेक्षकों एवं पंचायत सचिवों के साथ बैठक की। बैठक में प्रखंड में छूटे हुए मतदाताओं के नाम जोड़ने उनके डाक्यूमेंटस प्राप्त करने पर विचार-विमर्श किया गया। डीडीसी ने कहा कि प्रखंड में जिन पात्र मतदाताओं का नाम छूटा हुआ है उनका नाम हर हाल में जोड़ना है। इसके लिए मतदाताओं से डाक्यूमेंटस प्राप्त करें । डाक्यूमेंटस नही होने पर पंचायत सचिव को तुरंत वंशावली बनाने का निर्देश दिया। गौरतलब है कि प्रखंड में करीब 37 हजार मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से अभी तक नहीं जुड़ पाया है। इसके साथ ही मतदाता सूची के कई बिन्दुओं पर चर्चा हुई । बैठक में प्रशिक्षु आइएएस, बीडीओ मनोज कुमार, बीपीआरओ शेखर कुमार, सुधीर मंडल आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...