अलीगढ़, दिसम्बर 7 -- अलीगढ़, संवाददाता। नगला मसानी गौशाला में चल रही भक्तमाल कथा में कथा वाचक कृष्ण प्रिया ने नाम जप की अपरिमेय शक्ति पर प्रकाश डाला। बताया कि भगवान के नाम का स्मरण मात्र प्रेत योनि से भी मुक्ति दिला सकता है। साधारण मनुष्य भी प्रभु के नाम का ईमानदारी से जप कर अपने जीवन को सार्थक बना सकता है और प्रभु की शरण में स्थान पा सकता है। कहा कि जीवन को प्रभु को समर्पित कर निरंतर नाम जप करते रहना चाहिए। सांसारिक चिंताओं और कष्टों से मुक्ति के लिए भगवान पर अटूट भरोसा ही जीवन को सही दिशा देता है। कथा में नंद बाबा और यशोदा मैया के कृष्ण वियोग का प्रसंग सुनाया। गौशाला में जाकर सेवा करने का आह्वान किया। इस मौके पर दीपक गुप्ता, मीनाक्षी गुप्ता अध्यक्ष कृष्णा गुप्ता, संयोजक लक्ष्मी नारायण, अविनाश कोल, दीपक गुप्ता, श्याम, राकेश, संजय सिंह, उ...