गंगापार, फरवरी 23 -- बोर्ड परीक्षा के प्रति गंभीर होने की तो जरूरत है पर इसको लेकर तनाव में न रहें। तनावमुक्त परीक्षा देने पर सफलता और अंक दोनों ही अच्छे मिलते हैं। उक्त बातें सीआरएम गर्ल्स इंटर कॉलेज मैलहन में बोर्ड परीक्षा की छात्राओं के लिए आयोजित विदाई समारोह में विद्यालय के निदेशक डा.धीरज मिश्रा ने कहीं। प्रधानाचार्या स्मिता मिश्रा ने कहा कि विदाई की बेला निश्चित तौर पर कष्टकारी होती है। लेकिन सुनहरे भविष्य के लिए छात्राओं को उच्च शिक्षा अध्ययन करना संतुष्टिजनक हैं। छात्राओं ने अपने अपने अनुभव साझा किए। कनिष्ठ छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका दिल जीत लिया। शिवांगी यादव, ममता यादव द्वारा महाकुम्भ प्रयागराज के गीत पर शानदार प्रस्तुति दी। थ्री इडियट फिल्म के गाने आल इज वेल पर भी छात्राओं ने प्रस्तुति दी। समरोज खान और अं...