नोएडा, दिसम्बर 4 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। नामी होटल की सदस्यता के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने एक कंपनी की दो महिलाओं समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक एक नामी होटल का संचालन करने वाली कंपनी के प्रतिनिधि संजय कुमार गुप्ता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज हुआ है। कंपनी प्रतिनिधि ने न्यायालय को बताया कि उन्होंने अपने होटल की मेंबरशिप बेचने के लिए प्रचार-प्रसार करने और ग्राहक प्रबंधन के दायित्व के लिए एक कंपनी के साथ तीन साल का करार किया था। समय अवधि पूरी होने के बाद कंपनी द्वारा धोखाधड़ी की गई। बिना उनकी अनुमति के कंपनी की सदस्यता बेचकर ग्राहकों से रुपये वसूल लिए गए। उधर होटल का संचालन वाले करने वाली कंपनी का 40 लाख रुपये बकाया भी व...