नई दिल्ली, जुलाई 9 -- प्रधानमंत्री मोदी और नामीबिया की राष्ट्रपति नेटुम्बो के बीच बुधवार को हुई उच्चस्तरीय बैठक में दोनों देशों के बीच डिजिटल तकनीक के क्षेत्र में सहयोग को नई गति देने पर चर्चा हुई। बैठक में फैसला लिया गया कि नामीबिया में इस वर्ष के अंत तक भारत की यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) प्रणाली को लागू किया जाएगा। यह घोषणा नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) और बैंक ऑफ नामीबिया के बीच अप्रैल 2023 में हुए यूपीआई तकनीक लाइसेंस समझौते के बाद संभव हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...