उन्नाव, जनवरी 5 -- उन्नाव। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन मंगलवार को किया जाएगा। सभी मतदेय स्थलों पर मतदाता सूची में परिवर्तन अपमार्जन एवं संशोधन के लिए बीएलओ निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची के साथ उपस्थित रहेंगे। मतदाता 6 जनवरी से 6 फरवरी तक निर्वाचक नामावलियों की प्रविष्टि जांच सकते है। उसमें किसी प्रकार के संशोधन एवं अपमार्जन के लिए दावे व आपत्तियों को कर सकते है। इसके अलावा मतदानरा वीएचए एप व वोटर पोर्टल voters.eci.gov.in और electoralsearch.eci.gov.in के माध्यम से भी मतदाता सूची के नाम जांच सकते और आवेदन कर सकते है। 6 जनवरी को दोपहर 12 बजे डीएम/जिला निर्वाचन अधिकारी गौरां राठी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्था सभागार में मतदाता पंजीकरण कार्यक्रम...