बेगुसराय, दिसम्बर 8 -- भगवानपुर। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत सरकार द्वारा सभी छात्र-छात्रओं के लिए कक्षा 1 से 12 तक के लिए स्वचालित स्थाई शैक्षणिक खाता पंजीकरण अपार को अनिवार्य कर दिया गया है। इस आलोक में बीईओ भगवानपुर ने प्रखंड अतर्गत सभी विद्यालय प्रधानों, आईसीटी लैब इंस्ट्रक्टर, कम्यूटर शिक्षक व वर्ग शिक्षक को निदेशित किया है कि 15 दिसम्बर 2025 तक अध्ययनरत सभी छात्र-छात्रओं का आपार आईडी निर्माण कराना सुनिश्चित करें। ससमय कार्य पूर्ण नहीं होने की स्थिति में अनुशासनिक कार्रवाई हेतु उच्चाधिकारी को प्रतिवेदित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...