बेगुसराय, जून 16 -- तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में उप-चुनाव को लेकर सोमवार को भी कोई नामांकन का पर्चा दाखिल नहीं हो पाया। हालांकि, निर्वाचन कार्यालय में उम्मीदवारों की गतिविधियां बढ़ी दिखी। नामांकन रसीद कटवाने वालों की भीड़ लगी रही। जिला परिषद क्षेत्र संख्या 18 से पूर्व जिला परिषद सदस्य शिवचंद्र महतो की पत्नी द्वारा नामांकन के लिए एनआर कटवाया गया। सरपंच पद के लिए भी एक अभ्यर्थी ने एनआर कटवाया। साथ ही, गौड़ा-01 वार्ड से वार्ड सदस्य पद के लिए भी एक एनआर कटा है। दिवंगत जिला पार्षद की पत्नी द्वारा एनआर कटवाने से चुनाव मैदान में उतरने वाले संभावित प्रत्याशियों में हलचल देखी जा रही है। जिला परिषद का चुनाव दिलचस्प होने की संभावना है। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 20 जून है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...