कौशाम्बी, अप्रैल 26 -- परिषदीय विद्यालय में नामांकन बढ़ाने को लेकर महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा द्वारा लगातार बीएसए को निर्देशित किया जा रहा है। बावजूद इसके पिछले वर्ष की तुलना में अभी तक नामांकन कम है। इसे लेकर उन्होंने बीएसए को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए पांच मई तक जवाब तलब किया है। बीएसए को जारी कारण बताओ नोटिस में महानिदेशक ने स्पष्ट कहा कि है कि समीक्षा के दौरान यह संज्ञान में आया है कि अभी तक परिषदीय विद्यालयों में बच्चों का नामांकन शैक्षिक सत्र 2023-24 की तुलना में 15.27 फीसदी कम है। बार-बार दिये जा रहे निर्देशों के बाद भी अनुपालन में बीएसए की स्वेच्छाचारिता प्रदर्शित हो रही है। इसे उन्होंने सरकारी कर्मचारी आचरण नियमावली के विपरीत बताते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इतना ही नहीं उन्होने स्पष्ट कहा कि क्यों न बीएसए को विश...