फतेहपुर, अप्रैल 13 -- फतेहपुर। माध्यमिक विद्यालयों में घटती छात्र संख्या को लेकर नामांकन बढ़ाने के लिए 133 नोडल अधिकारी नामित किए गए हैं। इस बार पंजीकृत सभी छात्र छात्राओं की अब ई-मेल आईडी बनेगी। डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए छात्र छात्राओं को प्रशिक्षित किया जाएगा। डीआईओएस कार्यालय से नया शैक्षिक पंचांग जारी हुआ है। जिले में 47 राजकीय, 205 वित्त पोषित, 72 स्व वित्त पोषित माध्यमिक विद्यालय संचालित है। नए शैक्षिक सत्र 2025-26 में नामांकन बढ़ाने के लिए माध्यमिक विभाग द्वारा न्याय पंचायत स्तर में 133 नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। नामित अधिकारी परिषदीय विद्यालयों में पहुंचकर यू-डायस के 47 हजार छात्र छात्राओं को 9वीं कक्षा में प्रवेश के लिए जोर देंगे। सभी विद्यालयों में मासिक पाठ्यक्रम के अनुसार हर महीने टेस्ट होगा। साथ ही सोशल मीडि...