सीतापुर, अप्रैल 7 -- लहरपुर, संवाददाता। बार एसोसिएशन लहरपुर के चुनाव को लेकर नामांकन पत्रों की बिक्री का सोमवार को शुभारंभ हुआ। सोमवार को बार एसोसिएशन के पदाधिकारीयों के चुनाव को लेकर विभिन्न पदों हेतु 10 लोगों ने नामांकन पत्रों की खरीद की। चुनाव अधिकारी कमलेश त्रिपाठी ने बताया कि लहरपुर बार एसोसिएशन के नए पदाधिकारियों के चुनाव हेतु कार्यक्रम की घोषणा की गई है, जिसमें बुधवार तक नामांकन पत्रों की बिक्री की जाएगी। आठ व नौ अप्रैल तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। आगामी 10 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी व नामांकन पत्रों की वापसी 11 अप्रैल को की जाएगी। 15 अप्रैल को मतदान के उपरांत मतगणना की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...