कुशीनगर, अगस्त 20 -- कुशीनगर। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कुशीनगर के प्रधानाचार्य आलोक कुमार मौर्य ने बताया कि जनपद में चल रहे राजकीय / निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में सत्र 2025-2026 (एक वर्षीय) एवं सत्र 2025-27 (दो वर्षीय) का तृतीय चरण प्रवेश प्रक्रिया के बाद रिक्त सीटों के सापेक्ष पूर्व पंजीकृत राजकीय संस्थान के अभ्यर्थी से नवीन विकल्प पंजीकृत कराने तथा राजकीय एवं निजी संस्थानों के लिए नवीन आवेदनकर्ताओं से ऑनलाइन आवेदन पिछले 15 अगस्त तक आमंत्रित किये गये थे। बताया कि प्रदर्शित रैंक के आधार पर आवेदक आगामी 25 अगस्त् तक संपर्क कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...