मोतिहारी, अप्रैल 15 -- सुगौली। निज संवाददाता प्रखंड के उत्तरी मनसिंघा पंचायत में रविवार को नामांकन को ले प्रभातफेरी निकाली गई। इसको लेकर रविवार को क्षेत्र के मनसिंघा उत्तरी पंचायत के यूएमएस नकरदेई उर्दू में नए सत्र में नामांकन को लेकर प्रधानाध्यापक सह शक्षिक नेता मो. सैदुल्लाह अंसारी के नेतृत्व में नमांकन पखवाड़ा के अंतर्गत प्रभातफेरी निकाली गई। नारायण टोला,हाता,बक्सा,पिपरिया टोला, नकरदेई आदि पोषक क्षेत्र में नमांकन,छात्र उपस्थिति और शैक्षणिक जागरूकता को लेकर प्रभात फेरी निकाली। इस दौरान अभिभावकों और जनप्रतिनिधियों से घर घर जाकर नमांकन और उपस्थिति को लेकर चर्चा कि गई। प्रभात फेरी को देख अभिभावकों और बच्चों में काफी उत्साह देखा गया तथा शत प्रतिशत नामंकन लेने की बात कही। प्रभात फेरी में मुख्यरूप से अखिलेश कुमार यादव, रवि रंजन तिवारी,मनीष कु...