भागलपुर, मई 23 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता टीएमबीयू से संबद्ध कॉलेजों में स्नातक के सत्र 2025-29 में नामांकन के लिए पहली चयन सूची शनिवार को जारी होगी। चयन सूची कॉलेज अपने स्तर से जारी करेंगे। टीएमबीयू प्रशासन ने नामांकन संबंधी शिड्यूल पहले जारी कर दिया था। शनिवार को सूची के प्रकाशन के बाद नामांकन का काम 26 मई से शुरू हो जाएगा। अतिथि शिक्षकों के 65 साल में रिटायर होने की अनुशंसा भागलपुर, वरीय संवाददाता लंबे समय से विश्वविद्यालयों में पढ़ा रहे अतिथि शिक्षकों की रिटायरमेंट अवधि 65 साल किए जाने की मांग अब फलीभूत होता दिख रहा है। बीते आठ अप्रैल को बिहार विधान परिषद के उप सभापति प्रो. रामवचन राय की अध्यक्षता में उनके चेंबर में हुई बैठक में लिए गये निर्णय की अनुशंसा हो गई। इस बैठक में अतिथि शिक्षकों को 65 साल में रिटायर करने का निर्णय लिया गया था...