पटना, जनवरी 27 -- शिक्षा का अधिकार कानून के तहत निजी स्कूलों में कमजोर वर्ग के बच्चों के नामांकन के लिए ऑनलाइन पंजीकरण अब दस फरवरी तक हो सकेगा। ज्ञानदीप पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन नामांकन की नयी तिथि घोषित की गयी है। दस फरवरी तक पंजीकरण और 15 तक पंजीकृत छात्रों का सत्यापन होगा। छात्रों का स्कूल आवंटन 17 फरवरी तक होगा। इसको लेकर शिक्षा विभाग ने सभी जिलों के शिक्षा पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किया है। चयनित छात्र-छात्राओं का स्कूल में प्रवेश 18 से 28 फरवरी के बीच होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...