गंगापार, अप्रैल 17 -- विकासखंड के मना का पूरा प्राथमिक विद्यालय से स्कूल चलो अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक बैनर लेकर गांव गांव घूमते हुए अभिभावकों से नामांकन की अपील कर रहे थे। प्रधानाध्यापक इंद्रेश कुमार तिवारी ने अभिभावकों से कहां की तीन से छः आयु वर्ग के बच्चे बाल वाटिका अभियान के तहत आंगनबाड़ी केंद्र में नामांकन कराएंगे। छह वर्ष से अधिक आयु के बच्चों को विद्यालय अवश्य भेजें। उन्होंने यूको क्लब गठन के द्वारा बच्चों को पर्यावरण से संबंधित जानकारी भी दी। पढ़ेंगे बच्चे तभी तो बढ़ेगा इंडिया। उन्होंने विद्यालय में शासन द्वारा उपलब्ध सुविधाओं की भी जानकारी ग्रामीणों को दी। इस मौके पर अश्वनी त्रिपाठी, पूनम शुक्ला, सरिता मिश्रा, अंकिता यादव, सोनी देवी शालू जायसवाल, नीतू शुक्ला, निरंजना, निर्मला समेत ...