भभुआ, अक्टूबर 9 -- (पेज तीन) भभुआ। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 में चुनाव आयोग द्वारा एक नई पहल शुरू की गई है। इसके तहत सभी अभ्यर्थियों को नाम निर्देशन पत्र दाखिल करते समय रंगीन फोटो देना अनिवार्य किया गया है। इस आशय का निर्देश पत्र जिला निर्वाचन पदाधिकारी को निर्वाचन आयोग द्वारा भेजा गया है। बताया गया है कि जिला प्रशासन द्वारा इसकी सूचना राष्ट्रीय व मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को दी जा रही है। विधानसभा चुनाव सात थर्ड जेंडर देंगे वोट भभुआ। विधानसभा चुनाव में जिले के सात थर्ड जेंडर मतदाता भी मतदान करेंगे। जिले के रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में तीन, मोहनियां व चैनपुर एक-एक तथा भभुआ विधानसभा क्षेत्र में दो थर्ड जेंडर मतदाता हैं। बताया गया है कि इनकी संख्या जरूर कम है। लेकिन, वह आम मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्र्रेरित भी करतीं हैं, ताकि ज...