गढ़वा, फरवरी 22 -- भवनाथपुर। प्रखंड स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय भवनाथपुर में नामांकन के लिए विद्यालय परिवार की ओर से पोषक क्षेत्र में डोर टू डोर संपर्क अभियान चलाया जा रहा है। पिछले एक सप्ताह से विद्यालय की वार्डन कविता कुमारी, एकाउंटेंट विनय कुमार गुप्ता अन्य सहयोगियों के साथ संपर्क अभियान मेंअभिभावकों से मिल कक्षा छह में बच्चियों के नामांकन के लिए प्रेरित कर रहे हैं। वार्डन ने बताया नामांकन के लिए आवेदन स्वीकार किया जा रहा है। उसके लिए अधिक से अधिक संख्या में आवेदन दें। कक्षा 6 में 75 छात्राओं के साथ अन्य कक्षाओं के रिक्त कोटे में नामांकन लिया जाना है। उसके लिए कुछ मानक भी तय किए गए हैं। प्राप्त आवेदन की जांच करते हुए प्राथमिकता के आधार पर नामांकन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...