हाजीपुर, अक्टूबर 12 -- हाजीपुर। निज संवाददाता जिले के हाजीपुर सहित सभी आठों विधानसभा क्षेत्रों के लिए चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ प्रशासनिक स्तर पर चुनावी प्रक्रिया तेज हो गई है। अधिसूचना के दूसरे दिन भी जिले के लालगंज सहित कई विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन दाखिल करने के लिए अभ्यर्थियों ने नामांकन शुल्क जमाकर एनआर कटवाए। निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय के पास शुल्क का एनआर कटाने के लिए अभ्यर्थियों के समर्थक पहुंचे। शनिवार को अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों के कुल 08 अभ्यर्थियाों ने एनआर कटवाए। पहले दिन 23 अभ्यर्थियों ने नामांकन शुल्क के लिए एनआर कटवाए थे। इस तरह से पिछले दो दिनों में 31 अभ्यर्थियों ने एनआर कटवाया है। शनिवार को विधानसभावार कटवाए गए एनआर 124- लालगंज में 01 एनआर कटवाए 125 -वैशाली पूर्व कुल 01 एनआर कटवाए 127 - राजापाकर में -...