बेगुसराय, मई 28 -- बखरी, निज संवाददाता। नगर पालिका उप निर्वाचन 2025 की अधिसूचना जारी होते ही बुधवार से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। हालांकि पहले दिन किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया। निर्वाची अधिकारी सह एसडीओ सन्नी कुमार सौरव ने बताया कि उप निर्वाचन की प्रक्रिया 28 मई से प्रारंभ हो गई है। नामांकन के पहले दिन किसी भी व्यक्ति ने पर्चा दाखिल नहीं किया। हालांकि एक संभावित उम्मीदवार ने नाजीर रसीद कटवाया है। मालूम हो कि नगर परिषद के वार्ड संख्या 5 तथा बेगूसराय नगर निगम के वार्ड संख्या 10 में वार्ड पार्षद पद हेतु उपचुनाव होना है। निर्वाचन की अधिसूचना 28 मई को जारी की गई है। नामांकन दाखिल करने की अवधि 5 जून तक निर्धारित की गई है। इसके पश्चात 6 से 9 जून तक नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की जाएगी। नाम वापसी की अंत...