भागलपुर, अक्टूबर 14 -- कहलगांव, निज प्रतिनिधि। कहलगांव और पीरपैती विधानसभा में नामांकन के पहले दिन सोमवार को नामांकन का खाता नहीं खुला है। कहलगांव विधानसभा से पांच उम्मीदवारों ने नामांकन का नजीर रसीद कटाया है। पीरपैंती विधानसभा से एक भी नजीर रसीद नहीं कटा है। दोनों विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी 11 बजे से लेकर तीन बजे तक अपने-अपने कार्यालय में जमे रहे। लेकिन निर्धारित समय तक एक भी प्रत्याशी नामांकन कराने नहीं पहुंचे। किसी भी दल द्वारा प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की गयी है। कहलगांव विधानसभा क्षेत्र से ताड़र के कांग्रेस नेता प्रदीप कुमार सिंह, भागलपुर पटल बाबू रोड के कांग्रेस नेता प्रवीण सिंह, बांका जिला के बड़ी ढाका गांव के राजद नेता रजनीश भारती, जिछो के भवेश कुमार और घोघा बाजार की संजू कुमारी ने नजीर रसी...