पलामू, सितम्बर 7 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। छात्र आजसू के अभिषेक राज ने शहर के ब्राह्मण प्लस-2 में 11 वीं में नामांकन के नाम पर अवैध राशि वसूल करना शर्मनाक है। पूरे प्रकरण का वीडियो के रूप में प्रमाण सामने आ चुका है। यह न सिर्फ गरीब एवं मध्यमवर्गीय परिवारों के बच्चों के साथ अन्याय है, बल्कि पूरे समाज और शिक्षा व्यवस्था पर कलंक है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में जल्द उपायुक्त को मांग पत्र सौंपा जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मामले में जिला प्रशासन के स्वत: संज्ञान लेनी चाहिए। दोषी प्राचार्य और संबंधित कर्मियों पर तत्काल दंडात्मक और प्रशासनिक कार्रवाई होनी चाहिए। जिन छात्रों से नामांकन के नाम पर अवैध राशि ली गई,वैसे छात्रों को राशि वापस किया जाए। उन्होंने कहा कि दोषियों पर जल्द कार्रवाई नहीं की जाएगी तो छात्र आजसू आंदोलन के लिए मजबूर होगी।

हिंदी हि...