अल्मोड़ा, अक्टूबर 8 -- नामांकन के दौरान बुधवार को कोषाध्यक्ष पद के लिए दावेदारी को पहुंचे एक छात्र का शपथ पत्र बाहर ले जाकर कुछ छात्रों ने फाड़ दिया। इस दौरान दो छात्र गुट आपस में भिड़ गए। दोनों के बीच लड़ाई तक की नौबत आ गई। पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंच व्यवस्था को संभालने का प्रयास किया। काफी देर तक समझाने बुझाने के बाद जाकर छात्र माने। वहीं, शपथ पत्र नहीं होने से छात्र नामांकन नहीं कर सका।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...