रांची, जनवरी 31 -- खूंटी, संवाददाता। नगर पंचायत चुनाव को लेकर खूंटी में चुनावी सरगर्मी लगातार तेज होती जा रही है। नामांकन प्रक्रिया के तीसरे दिन शनिवार को भी प्रत्याशियों में खासा उत्साह देखने को मिला। नगर पंचायत अध्यक्ष एवं वार्ड पार्षद पद के लिए संभावित प्रत्याशी बड़ी संख्या में नामांकन प्रपत्र की खरीदारी करते नजर आए, हालांकि अभी तक किसी ने भी नामांकन दाखिल नहीं किया है। शनिवार को नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए दो प्रत्याशियों ने नामांकन प्रपत्र खरीदे। अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र खरीदने वालों में हेसल सारु और सुनीता पूर्ति शामिल हैं। इससे पहले शुक्रवार को भी दो प्रत्याशियों द्वारा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन प्रपत्र खरीदे जा चुके हैं। इस प्रकार नामांकन प्रक्रिया के तीसरे दिन तक अध्यक्ष पद के लिए कुल चार प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदे...