मोतिहारी, जून 21 -- संग्रामपुर। सरपंच के दो पंचायत समिति व वार्ड सदस्य एक -एक व पंच दो पदों के लिए नामांकन के अंतिम तक 17 प्रत्याशियों ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया। आरओ अनुराग आदित्य ने बताया कि पूर्वी मधुबनी पंचायत में सरपंच पद के लिए हीरा देवी, हरेंद्र कुमार शर्मा,रमाकांत गिरी व महेन्द्र साह, उतरी मधुबनी पंचायत में सरपंच पद के लिए सरोज दुवे, प्रभावती देवी, लालबाबू सिंह,जयजेश कुमार, सुदिश हाजरा,अनिल कुमार सिंह,महबूब आलम खा ने नामांकन पत्र दाखिल किया। वहीं बरवा पंचायत में पंचायत समिति पद के एक पद के लिए श्रीभगवान राम,राजेन्द्र रजक,राजू राम ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया। पश्चिमी संग्रामपुर पंचायत में वार्ड सदस्य के एक पद के लिए एक नामांकन लालसा देवी ,पूर्वी मधुबनी पंचायत एक पंच पद के लिए एक उपेंद्र कुमार बैठा व डूमरिया पंचायत से एक पंच ...