देवघर, दिसम्बर 2 -- देवघर। दुमका जिला के सरैयाहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत बरमानिया गांव में एक मजदूर की मौत मामले में ओपी प्रभारी ने सोमवार को शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया। मामले में मृतक मजदूर 26 वर्षीय मिथुन दास की पत्नी काजल देवी ने ओपी प्रभारी के समक्ष बयान देकर गांव के एक नामजद के खिलाफ हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस को बताया कि पति गांव के ही एक व्यक्ति का घर में मजदूरी का काम करने के लिए रविवार को गया था। दिनभर काम करने के बाद शाम 6 बजे मजदूरी मांगा। काम कराने वाले व्यक्ति ने मजदूरी दूसरे दिन देने की बात कह कर घर भेजने लगा। उसके पति ने कहा कि बच्चे की तबियत खराब है, रुपए देने ही होंगें। उसी बात पर उसने पति को पीटना शुरु कर दिया, जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे घर से बाहर निकाल दिया। मामले की जानक...