गिरडीह, नवम्बर 19 -- जमुआ, प्रतिनिधि। जमुआ पुलिस ने मंगलवार को मेदनीटांड़ गांव से कांड संख्या 273/25 के मारपीट के नामजद आरोपी उमेश दास एवं दिनेश दास दोनों भाइयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इन दोनों के विरुद्ध भादवि धारा 190,191,(2)(3)115 ( 2)118(1)109/74/303 (2)351(2)352 बीएनएस के तहत जमुआ थाना में केस दर्ज है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। जहां से उन दोनों को न्यायिक हिरासत में गिरिडीह जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...