अलीगढ़, अक्टूबर 9 -- नामजदों ने बाइक सवारों से की लूटपाट गभाना, संवादाता। क्षेत्र के लालपुर गांव के पास बाइक सवार दो लोगों के साथ मारपीट करते हुए लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है। वहीं पीड़ित द्वारा घटना की रिपोर्ट दर्ज थाना गभाना में दर्ज कराई हैं। पुलिस जांच में जुटी है। पीड़ित रोहित कुमार पुत्र संतोष कुमार शर्मा निवासी फरीदपुर पोहिना थाना जवां ने बताया कि वह मंगलवार रात्रि करीब 8:30 बजे बाइक से अपने साथी प्रदीप चौहान पुत्र भानू प्रकाश निवासी लुहारा थाना हरदुआगंज अलीगढ़ के साथ अपने गांव से गांव लालपुर गभाना किसी काम से आये थे। जब वह व उनका साथी गांव लालपुर से वापस अपने घर जा रहे थे तो लालपुर गांव से करीब 100 मीटर निकलकर वनी ट्यूवैल के पास समय करीब 08.30 बजे शाम को नामजद दीपक कुमार पुत्र विनेश पाल सिह निवासी हुरसैना थाना गभाना द्वारा हाथ देक...